PM Narendra Modi met Goa Chief Minister Manohar Parrikar, who is being treated at Mumbai's Lilavati Hospital. The Goa CM was admitted in the Mumbai hospital. The hospital authorities clarified that the Chief Minister is "responding well to treatment". Watch this video for more details.
गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर को मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है |पर्रिकर के स्वास्थ्य से जुड़ी अफवाहों को अस्पताल ने खारिज करते हुए बयान जारी किया है, उन्होंने कहा कि भर्ती कराए गए गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर पर उपचार का अच्छा असर हो रहा है इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी पर्रिकर से मिलने लीलावती अस्पताल गए थे.